Posts

Showing posts from December, 2018

यमन में भूखों के मुंह से खाना छीन रहे हैं विद्रोही

राजनीति में भी कई ऐसे पल आए जिनके बारे में भविष्य में ज़िक्र होता रहेगा. कुछ ऐसे पल कैमरे में भी क़ैद हुए. पेश हैं राजनीति से जुड़ी कुछ ऐसी ही चुनिंदा तस्वीरें. ऊपर दिख रही पहली तस्वीर कर्नाटक में कांग्रेस की गठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मौक़े पर ली गई थी. ये तस्वीर इसलिए ख़ास बन गई क्योंकि इसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीएसपी प्रमुख मायावती काफ़ी करीब नज़र आ रही हैं. तस्वीर में राहुल गांधी भी हैं. जो दोनों महिलाओं के स्नेह को देखकर ख़ुश हो रहे हैं. इस साल जुलाई में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसद में एक लंबा भाषण दिया और अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया. ये तस्वीर उस वक़्त ख़ूब वायरल हुई थी. ये साल कांग्रेस के लिए काफ़ी अहम रहा. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधान सभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनी. राजस्थान में सरकार तो बन गई, लेकिन फिर पेंच मुख्यमंत्री पद के उम्मीवार पर जा फंसा. रेस में दो नाम थे. दो बार मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट. आख़िरकार का

ट्रंप ने इराक़ पहुंचकर दी सैनिकों को क्रिसमस की बधाई

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने क्रिसमस के मौके पर इराक़ में मौजूद अमरीकी सैनिकों से मुलाक़ात की. ट्रंप पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बिना इराक़ पहुंचे. उनके साथ अमरीका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी थीं. व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि ट्रंप और मेलानिया 'क्रिसमस को देर रात' इराक़ पहुंचे. वो इराक़ में मौजूद सैनिकों को 'उनकी सेवाओं, उनकी कामयाबी और उनकी कुर्बानियों' के लिए शुक्रिया अदा करने गए थे. समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अमरीका की इराक़ से सैनिकों को हटाने की कोई योजना नहीं है. ट्रंप का इराक़ दौरा उस वक़्त हुआ जब मध्य पूर्व की रणनीति पर मतभेद को लेकर कुछ दिन पहले ही अमरीकी रक्षा मंत्री जिम मै टिस ने इस्तीफ़ा देने का एलान किया था. राष्ट्रपति के साथ सेल्फी वो सैनिकों के साथ करीब तीन घंटे तक रुके. जब ट्रंप डाइनिंग हॉल में दाखिल हुए सैनिकों ने उन्हें खड़े होकर सम्मान दिया. ट्रंप ने सभी सैनिकों को शुभकामनाएं दी और उन्हें ऑटोग्राफ दिए . सैनिकों ने राष्ट्रपति के साथ सेल्फी भी लीं. ट्रंप की योजना फ्लोरिडा स्थित अपने

विराट कोहली हैं घमंडी और ख़राब रवैया वाले खिलाड़ी: नसीरुद्दीन शाह

हिन्दी सिनेमा में सार्थक फ़िल्मों से पहचान बनाने वाले नसीरुद्दीन शाह अमूमन फ़िल्मों के अलावा दूसरे मुद्दों पर चुप ही रहते हैं लेकिन सोमवार को उन्होंने फ़ेसबुक पर अपनी एक पोस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को निशाने पर लिया है. शाह ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ''विराट कोहली न केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं बल्कि दुनिया के सबसे ख़राब व्यवहार वाले भी खिलाड़ी हैं . क्रिकेट की प्रतिभा के अलावा उनके पास घमंड और ख़राब व्यवहार भी है. और हां, मेरा देश छोड़ने का कोई इरादा नहीं है.'' नसीरुद्दीन ने इसके अलावा अमरीकी ऐक्टिविस्ट चेल्सिया मैनिंग के एक कथन को भी फ़ेसबुक पर पोस्ट किया है. वो पोस्ट है, ''जो सत्ता में होते हैं उन पर सवाल खड़े किए जाते हैं तो वो राष्ट्रवाद का सहारा लेते हैं.'' नसीरुद्दीन शाह की इन पोस्ट का कुछ लोगों ने समर्थन किया है लेकिन ज़्यादातर लोगों ने भला-बुरा कहा है. हाल ही में विराट कोहली ने अपने ऐप पर एक वीडियो जारी किया था जिसमें एक व्यक्ति की टिप्पणी पर उन्होंने जवाब दिया था. उस वीडियो में विराट कोहली कह रहे थे कि जिन भारती

ज़िंदगी का कोई बड़ा फ़ैसला लेना हो, तो कब लिया जाए?

हम जब कोई बड़ा फ़ैसला लेते हैं, तो नफ़ा-नुक़सान तोलते हैं. आंकड़ों की मदद से ख़ुद को उसके लिए तैयार करते हैं. कई बार एक झटके में भी फ़ैसले ले डालते हैं. बहुत से लोग साल के आख़िरी महीने तक फ़ैसला टालते हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी होते हैं जो नए साल का इंतज़ार करते हैं, फ़ैसला लेने के लिए. हममें से बहुत से लोग सर्दियों में थोड़ा खिंचे-खिंचे से रहते हैं. मूड ख़राब रहता है. कई लोगों को तो सर्दियों में एसएडी की बीमारी यानी सीज़नल अफेक्टिव डिसऑर्डर हो जाता है. ख़ास तौर से उत्तरी गोलार्ध में रहने वालों को. अमरीका में क़रीब दस फ़ीसद आबादी इस मर्ज़ की शिकार है. स्विटज़रलैंड में बीस साल तक चले तजुर्बे में पता चला कि वहां की 7.5 प्रतिशत आबादी एसएडी की शिकार है. और सीज़नल मूड ख़राब होने का ये सिलसिला लंबा भी खिंच सकता है. इस मर्ज़ का शिकार औसत अमरीकी, साल के 40 फ़ीसद टाइम सीज़नल अफेक्टिव डिसऑर्डर की चपेट में रहता है. 1980 के दशक में टेलीफ़ोन से अमरीका में एक सर्वे किया गया था. जाड़े के दिनों में 92 प्रतिशत लोग एसएडी के शिकार पाए गए. अब आपका मूड ख़राब है, तो ज़ाहिर है इसका असर आपके फ़ैसला ल

क़ानून की परीक्षा में पूछा गया, 'अगर अहमद ने गाय मारी तो.

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनीवर्सिटी में क़ानून की परीक्षा दे रहे छात्रों से प्रश्नपत्र में पूछा गया, "अहमद, एक मुसलमान बाज़ार में रोहित, तुषार, मानव और राहुल जो हिंदू हैं , के सामने एक गाय को मार देता है. क्या अहमद ने कोई अपराध किया है?" द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ यूनिवर्सिटी ने परीक्षा में पूछे गए इस विवादित प्रश्न पर अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा है कि प्रश्न को हटा दिया गया है. सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र की तस्वीरें वायरल हुई हैं. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिस को मिले एक वीडियो में बुलंदशहर में हुई हिंसा में मारे गए पुलिसकर्मी सुबोध कुमार को गोली मारने वाला युवक दिख रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक़ वीडियो में दिख रहा युवक मामले की एफ़आईआर में नामज़द नहीं है. ये वीडियो पुलिस को व्हाट्सएप से मिला है और इसकी जांच की जा रही है. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के एक्ज़िट पोल के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. एक्ज़िट पोल में भाजपा और कांग्रेस