केम छो ट्रंप: भारत में अमरीकी राष्ट्रपति के स्वागत की क्या हैं तैयारियां

भारत में अमरीकी राष्ट्रपति की कुछ उसी अंदाज़ में स्वागत की तैयारियां चल रही हैं जैसे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमरीका में हुआ था.

इसके मद्देनज़र अहमदाबाद में ह्यूस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' की तर्ज़ पर केम छो ट्रंप कार्यक्रम की योजना है.

गुजराती भाषा में 'केम छो ट्रंप' का मतलब है: आप कैसे हैं ट्रंप?

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के ज़रिए अमरीकी राष्ट्रपति भारत की जनता को सम्बोधित करेंगे. कार्यक्रम में ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे.

स्वागत की ख़ास तैयारियां
पिछले साल सितंबर में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ह्यूस्टन में लगभग 50 हज़ार अमरीकी और भारतीय मूल के लोगों को संयुक्त रूप से सम्बोधित किया था. अहमदाबाद में भी कुछ ऐसा ही कराए जाने की योजना है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ट्रंप और पीएम मोदी अहमदाबाद के मोटेरा इलाक़े में हाल ही में बने सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे. अनुमान है कि इस दौरान स्टेडियम में लगभग एक लाख लोग मौजूद रहेंगे.

समाचार एजेंसी ने पीटीआई ने एक अधिरकारी के हवाले से बताया है कि इस स्टेडियम की क्षमता 1.10 लाख है जो ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट मैदान से भी ज़्यादा है.

गुजरात के स्थानीय अख़बारों की रिपोर्ट के मुताबिक़ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इस मौक़े पर उपस्थित रह सकते हैं.

सौरव गांगुली के अलावा बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति की संभावना को देखते हुए शहर के अधिकारियों को यातायात और पार्किंग सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके अलावा अहमदाबाद में ट्रंप के विशाल रोड शो का कार्यक्रम भी तय है. वो साबरमती आश्रम भी जाएंगे. साबरमती आश्रम महात्मा गांधी की ठहरने की जगह और भारत के स्वतंत्रता संग्राम का केंद्र रहा है.

अहमदाबाद नगर निगम ने डोनल्ड ट्रंप के रोडशो की तैयारी से जुड़े अलग-अलग काम अपने अधिकारियों को सौंप दिए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक़ ये रोड शो अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर साबरमती आश्रम तक होगा और इसके लिए 10 किलोमीटर लंबे रास्ते को अच्छी तरह सजाया गया है. सोशल मीडिया पर लोग #KemChhoTrump हैशटैग के साथ इन तैयारियों की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.

बीबीसी गुजराती संवाददाता तेजस वैद्य ने बताया कि साबरमती आश्रम और मोटेरा स्टेडियम में तकरीबन 10 हज़ार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा दमकल विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी भी इन जगहों पर लगातार बनी रहेगा.

इतना ही नहीं, ट्रंप के अहमदाबाद पहुंचने से दो दिन पहले ही मोटेरा स्टेडियम में सशस्त्र सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी जाएगी. ये सुरक्षाबल 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे.

बीबीसी संवाददाता तेजस वैद्य ने बताया कि अमरीकी राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनज़र मोटेरा स्टेडियम और साबरमती आश्रम के आस-पास के लगभग 16 रास्तों का पुनर्निमाण किया जा रहा है और उन्हें सजाया जा रहा है.

शहर के स्कूलों और कॉलेजों से छात्रों को मोटेरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बुलाया जा रहा है.

ट्रंप के दौरे की वजह से अहमदाबाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी और नगर निगम के अधिकारी काफ़ी व्यस्त हैं.

इससे पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापानी प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे और इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू भी अहमदाबाद आ चुके हैं.

अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए डोनल्ड ट्रंप के लिए यह दौरा काफ़ी अहम माना जा रहा है.

कुछ विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप का यह भारत दौरा एक तरह से उनके चुनावी अभियान का ही हिस्सा है.अमरीका में गुजराती मूल लोगों की अच्छी-ख़ासी संख्या है और गुजरात से बड़ी संख्या में लोग अमरीका जाते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ केम छो ट्रंप में शामिल होने के लिए गुजराती मूल के कुछ लोगों को अहमदाबाद बुलाया जा सकता है.

राष्ट्रपति ट्रंप की यह पहली भारत यात्रा है और वो सीनेट में अपने ख़िलाफ़ महाभियोग का मुक़दमा ख़ारिज होने के ठीक बाद यहां आ रहे हैं.

विशेषज्ञ ये उम्मीद भी जता रहे हैं कि इस यात्रा में दोनों देशों के बीच कोई व्यापार समझौता भी हो सकता है.

Comments

Popular posts from this blog

अकबर की तरफ से दलील- 40 साल में बनी छवि को महिलाओं के ट्वीट नुकसान पहुंचा रहे

دمشق تعلن التصدّى لغارات إسرائيلية والمعارضة تؤكد أن المستهدف قائد فيلق القدس

世卫争议、被查的中国公安部副部长和本周更多重要故事